आईपीएल 7 में किंग्स इलेवन पंजाब की लगातार चौथी जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को स्पिनर सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बावजूद शनिवार को आईपीएल-7 के लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 23 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इस तरह पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की.
KKR ने नारायण और चावला के तीन-तीन विकेटों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था. लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन और पंजाब की अच्छी गेंदबाजी से केकेआर 18.2 ओवर में 109 रन पर सिमट गई. केकेआर के लिए सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने तीन जबकि अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट झटके. लक्ष्मीपति बालाजी और रिषि धवन को एक-एक विकेट मिला. किंग्स इलेवन पंजाब इस जीत से चार मैचों में 8 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि केकेआर की यह दूसरी हार है और उसके चार अंक हैं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (14) को तब जीवनदान मिला, जब उमेश यादव ने उनका कैच छोड़ दिया लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. एक चौके और छक्के के बाद अनुभवी कैलिस ने पहली गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने 19वें ओवर में पहली चार गेंद में पटेल (09), जॉनसन (00) और बालाजी (00) के रूप में तीन विकेट हासिल किए.
0 comments:
Post a Comment